18 वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियां

18 वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियां

किसी रोगी को जो भी उपाय ठीक कर दे, जो भी तरीका उसे राहत दे दे, वही उसके लिए सबसे बढ़िया चिकित्सा है। ढेर सारी महंगी दवाइयों, नामी चिकित्सक और बड़े-बड़े अस्पतालों का भी तभी फायदा होता है, जब वे रोगी को राहत दे दें। अगर ऐसा नहीं हो पाता तो ‘ऊंची दुकान फीका पकवान वाली’ स्थिति हो जाती है। दुनियाभर में पिछले कई दशकों में ऐसी अनेक चिकित्सा पद्धतियां उभरकर सामने आई हैं, जिन्होंने बहुत कम खर्चे में और बहुत ज्यादा आसानी से अनेक प्रकार के रोगियों को फायदा पहुंचाया है। 

बेशक, समाज को स्वस्थ बनाने में मुख्य धारा की चिकित्सा पद्धतियों का अपना महत्त्व और योगदान है, लेकिन इसके साथ ही दुनियाभर में वैकल्पिक चिकित्सा उपायों की महत्ता भी लगातार बढ़ रही है। एक बहुत बड़ी जनसंख्या अंग्रेजी चिकित्सा पद्धति यानी एलोपैथी को छोड़कर या एलोपैथी के साथ-साथ ही वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों की शरण ले रही है। 

इसी तथ्य के मद्देनजर इस पुस्तक में कुछ प्रमुख और चर्चित वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी सरल भाषा में दी गई है और साथ में इनमें से ज्यादातर चिकित्सा पद्धतियों के देश में मौजूद प्रमुख केंद्रों का ब्योरा भी दिया गया है, ताकि कोई व्यक्ति चाहे तो वहां अपना इलाज करा सकता है या चिकित्सा पद्धति का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। वैकल्पिक चिकित्सा की जानकारी पाने को उत्सुक व्यक्तियों और इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह पुस्तक बेहद उपयोगी साबित होगी।


Write a review

Note: HTML is not translated!
    Bad           Good

Super Fast Shipping

Pustak Mahal will Provide Super Fast Shipping

2 Product(s) Sold
  • INR 140.00
  • Ex Tax: INR 140.00

Tags: 18 वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियां